स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेरो शायरी लिखना अपने आप में ही एक अलग कला है। हम सभी भारतीय लोगों को शेरो शायरी से काफी लगाव है और यह लगाओ तब बढ़ जाता है, जब हम 15 अगस्त पर शायरी बोलते और सुनते हैं इस पोस्ट में हम कोशिश कर रहे हैं कि आप तक सबसे अच्छी और मन को खुश कर देने वाली 15 अगस्त शायरी पहुंचाई जाए।
कृपया इन स्वतंत्रता दिवस पर लिखी गई शायरी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनका इस्तेमाल अपने whatsApp और Facebook के मैसेज में कर सकते हैं या तो मोबाइल पर भी अपने दोस्तों और परिवारों को भेज सकते हैं।
Independence Day Shayari In Hindi
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,
अपनी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं|
अपनी छाती से मुझे तू लगा लेना भारत मां,
मुझे अपनी छाती से लगा लेना तू भारत मां,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं|
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है।
आजादी को कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Shero shayari on our independence is very popular among youngsters as they use these Independence Day Quotes in their messages and chats. Every Indian love 15 August Independence Day shayari and they love to share it with their friends and family. Through Shayri one can say everything that is inside their heart and 15 August shayari hindi me is something related to our country freedom that we all respect a lot.
Independence Day shayari in Hindi are available on our website so that you can use them in your Facebook and WhatsApp messages as well as and messages for sending to your relatives on 15 August. 15 august shayari hindi me is liked by everyone who love this country and its people.
15 August Shayari in Hindi
15 अगस्त पर शायरी लिखना और बोलना बहुत बड़ी बात है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने लफ्जों का सही इस्तेमाल करें ताकि इसमें देशभक्ति और वतन प्रेम की भावना झलके। शहीदों पर शायरी और देशभक्ति पर शायरी हम 15 अगस्त की शायरी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हम सभी लोगों को यह वतन पर शायरी सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है। हम में से तो कितने बच्चे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता तक लिख डालते हैं, जो की बहुत ही अच्छी बात है। हम चाहे तो स्वतंत्रता दिवस पर गीत भी लिख सकते हैं जो कि अधिकतर गांवों और कस्बों में इस महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर गाया जाता है।
भारत और कश्मीर पर एक बेमिसाल शायरी जो आप लोगों को काफी पसंद आएगी, कृपया इसे पढ़ें और इसका लुफ्त उठाएं। आज 15 अगस्त के दिन एक बेहतरीन देश भक्ति शायरी को अपने दोस्तों और परिवारों को whatsApp या Facebook पर जरूर भेजें।
शेर के शिकंजे से उसका शिकार छीन ले,
शिकारी के हाथों से उसका शमशीर छीन ले,
और एक भी हिंदुस्तानी के रगों में खून है जब तक,
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले।
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता|
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत है जनाब यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती|
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है|
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाए रखना!
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है यह शान है हमारी।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बांटो हमको,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद कर ले,
जिसमें बनकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देशभक्तों के खून की वह धारा याद कर ले।
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जाकर खुदा के घर से अब आया ना जाएगा,
हमने लगाई आग है जो इंकलाब की,
इस हिसाब को किसी से भुलाया न जाएगा।
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई खुश हूं इसकी सातों जनम में।
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है निश्चय पवन प्रेमपूर्ण और विशाल हृदय वाला है वह भारत देश हमारा है वह भारत देश हमारा है|
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए|
मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूं |
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा|
You may also like: Independence day Quotes in English
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Vande Mataram
Desh Bhakti Shayari in Hindi
अब तक जिसका खून न खौला अब तक जिसका खून न खौला खून नहीं वह पानी है
जो देश के काम ना आए जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है |
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
मेरा “हिन्दुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला सब के दिलो में बुलंद,
एक दिन पाक भी जय हिंद कहेगा।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरेंगे हर जग ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !! ❤
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बच्ची एच जो एक बूंद बी लहू की तब तक
भारत मां का आंचल नीलम ना होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं| ❤
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। ❤
भारत की पहचान हो तुम,
जान की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम। ❤
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता. ❤
Independence day slogans in hindi
Many type of slogans help people to get attention in different places but slogans on independence day is something different. Independence Day slogans are motivational and are related to the country and its freedom. Slogan plays a vital role in promoting your slogans on independence day related to freedom fighters.
To make a very heart touching slogan the only mantra is to make it as creative as you can. Every kind of slogan is popular in India especially slogans on independence day in Hindi is liked by each and every Indian then the slogans on independence day in English. People also try to create independence Day slogans in Sanskrit as a well but most of the time many of them don’t work as very few audience understand Sanskrit language.
15th August Happy Independence Day Best Slogan
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानियां हैं, हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं..!!
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा |
सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
स्वतंत्रता दिवस की शायरी
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो |
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करती हूं मैं
ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है |
ये बात हवा को बताया रखना,
रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |
वतन हमारा ऐसा ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Independence Day 2022
लिख रही हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा |
छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी
हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी जय हिंद जय भारत |
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुके,
दे तुझे हम सब सम्मान!.
भारत की पहचान हो तुम,
जान की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम।
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, pill
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जो ईश देश पर कुर्बान होते हैं,
जन देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियो को,
जिस्के करन इस तिरंगे का मान होता है
न मरो सनम बेवफा के लिए, आदेश
दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफान होने के लिए, साइड इफेक्ट
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना ब दुपट्टा उतर देगी तेरे कफन के लिए।
वंदे मातरम जय हिंद
चलो फिर से खुद को जगते हैं, खुराक
अनुसासन का डंडा फिर घुमते है, सस्ता
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदो के लहू से,
ऐसे शहीदो को हम सब सर झुकते हैं।
आओ मिलकर पतंग ऊडाये, हो जाए सब मस्त,
भेद भाव ना कोई रखे ,आ गई 15 अगस्त,
रंग बिरंगी, नीली पीली, पतंग है लहरी,
काली काली ऊडाये भी, अब सब ऊडाये छिप जाति,
हरे भगवे रंग से रंगा अंबर लगे प्यारा,
हम गर्व भारत पे, जो देश है हमारा,
चूमो माटी को जिस मे यमुना, सरस्वती और गंगा,
झूमे नाचे अब लहरता रहे हमारा तिराना।
स्वतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाये।
और अंत में मैं इतना ही कहना चाहूंगी तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्म तू मेरा अभिमान है ए वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं जय हिंद |
और पढे…
- 125+ Brilliant Motivational Quotes in Malayalam to elevate your confidence
- 100+ Cheerful Happy Independence Day Shayari In Hindi
- Top 150+ Powerful Napoleon Hill Quotes
अंतिम शब्द
भारत में कई भाषाएं हैं लेकिन स्टील वॉलपेपर अन्य सभी भाषाओं में हिंदी है। हिंदी में स्वतंत्रता दिवस शायरी दूसरों के साथ अपनी भावना व्यक्त करने का अधिक प्रभावी और शक्तिशाली तरीका है। साड़ी एक तरह की कविता है लेकिन भारतीय शैली में और हम हर साल 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में साझा करना पसंद करते हैं।
शेरो शायरी हमें स्वतंत्रता दिवस के दिन हमारे प्यारे देश के लिए अपने विचारों और भावनाओं को रखने के लिए एक अच्छी ताकत देती है। 15 अगस्त की शायरी लेखक के मूड और राष्ट्र के प्रति उसकी भावनाओं के आधार पर मज़ेदार होने के साथ-साथ रोमांटिक भी हो सकती है। आप अपने सगे-संबंधियों को जो ग्रीटिंग कार्ड और टेक्स्ट मैसेज भेजने जा रहे हैं, उन्हें 15 अगस्त की आपकी शायरी जरूर पसंद आएगी।
आप वेब पर हिंदी में बहुत सारी 15 अगस्त शायरी पा सकते हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश अपडेट नहीं हैं, लेकिन हम यहां इस पोस्ट पर आपको हिंदी में नवीनतम स्वतंत्रता दिवस शायरी प्रदान कर रहे हैं।
अगर आपको यह लेख Independence Day shayari in Hindi पसंद आया हो तो कृपया इसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर या पर Share करें।